अर्धनग्न होकर व्यापारियों ने किया लाल फीता शाही का विरोध

फिरोजाबाद। आज 4 अगस्त दिन रविवार को फिरोजाबाद शहर के व्यापारियों का भ्रष्ट अधिकारी और सरकारी विभागों की कार्यशैली के विरोध में बाजार बंद सफल हुआ। आज फिरोजाबाद शहर की ज्यादातर दुकानें, मार्केट, बाजार बंद रहे। कई गली मोहल्लों के बाजार भी बंद देखे गए।
वहीं शहर के लोग आज सब्जी चाय और नाश्ते के लिए भी परेशान दिखे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की विभिन्न सरकारी विभागों की कार्यशैली के विरोध में 11 सूत्रीय मांग पत्र भी नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
आज सुबह से ही फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी बाजार बंदी को सफल बनाने के लिए सक्रिय हो गए और बाजार बंद रखने का दुकानदारों से आवाहन किया। बंदी के आवाहन का समर्थन करते हुए ठेल फड़ के दुकानदारों ने भी अपना समर्थन दिया और आज व्यापार नहीं किया।
वहीं शहर के होटल, चाय की दुकान, नाश्ते की दुकान मिठाई की दुकान कई मार्केट तक पूर्ण रूप से बंदी का समर्थन करते नजर आई। करीब 3 बजे के बाद कुछ कुछ दुकानदारों ने अपने शटरों को उठा लिया। वही आज पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा और बाजार में गस्त करते दिखाई पड़ा।
इस दौरान ये भी देखा गया कि कुछ अन्य संगठनों के व्यापारी नेताओं ने दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने के लिए भी कहा लेकिन दुकानदारों ने उनका कहना न मानते हुए बंदी का समर्थन किया।
घंटाघर पर व्यापारी नेताओं ने अर्धनग्न होकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और घंटाघर के समीप व्यापारी नेताओं ने एक मंच को सजाया वहीं बैठ धरना प्रदर्शन किया।
आज शहर फिरोजाबाद का सदर बाजार, आगरा गेट बाजार, सेंट्रल चौराहा, बजरिया, नालबंद चौराहा, गंज मार्केट अन्य कई बाजार पूर्ण रूप से बंद दिखे।
आज हुई बंदी के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा कुछ लोग बाजार में खरीददारी करने आए लेकिन उन्हें दुकाने बंद मिली तो वापस बैरंग लौटना पड़ा।
वहीं आज एक बहुत आश्चर्य और अद्भुत करने वाला दृश्य बंदी के दौरान देखने के लिए मिला अन्य व्यापारी संगठन में जुड़े उन्हे समर्थन करने वाले लोगों की दुकाने भी बंद मिली।
फिलहाल भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापारियों की आज 4 तारीख की बंदी को सफल माना जा रहा है और व्यापारी नेता खुश दिखाई दे रहे हैं व्यापारी नेताओं ने आज हुई बंदी के दौरान भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देने का प्रयास किया कि अब अत्याचार सहन नहीं करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव, विजय भांभनी, दुष्यंत यादव, अमित वार्ष्णेय, शुभम राजपूत, नितिन वर्मा, जगमोहन यादव, भरत तिवारी के अलावा सैकड़ों व्यापारी रहे मौजूद।
यह भी पढ़े

जो गुंडई करेगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए-प्रो रामगोपाल यादव

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने अयोध्या रेप केस को लेकर कहा कि जो गुंडई करेगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने शपथ लेने वाले सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

बार हाल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, महासचिव धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता मंगल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ मनोज दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवा भदौरिया, सह सचिव विमल कुमार बघेल, वंदना शर्मा, सतेंद्र सिंह यादव का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव, विशिष्ट अतिथि विधायक मनीष असीजा पूर्व अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के उपरांत प्रो. रामगोपाल यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में आए हैं।
उन्होंने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद करने की अपील भी की। अयोध्या रेप केस पर की आरोपी के प्रतिष्ठान पर की जा रही बुल्डोजर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुंडई करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर जिला जज हरवीर सिंह, भाजपा विधायक मनीष असीजा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

राष्ट्रपति से पश्चिम प्रदेश बनाये जाने की मांग

फिरोजाबाद ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। जिसमें उन्होने पश्चिम प्रदेश बनाये जाने की मांग की है।

पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के पदाधिकरियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश सबसे बडा राज्य है। प्रदेश में उच्च न्यायालय इलाबाद, सरकार का मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस मुख्यालय काफी दूर है। इस कारण आमजन को अपने कार्य के लिए काफी परेशनी का सामना करना पडता है। वही किसानों को राजस्व विभाग मुख्यालय में कार्य कराये जाने के लिये काफी परेशानी का सामना करना पडता है।
इस अवसर पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से पश्चिम प्रदेश का गठन किये जाने की मांग की है। इस दौरान धर्मसिंह यादव एडवोकेट, पुत्तू सिंह जादौन एडवोकेट, रतन सिंह एडवोकेट, सन्तोष कुशवाह, सगीर खान, हवी मलिक एडवोकेट, शिवनारायन कौल, पे्रम प्रजापति, राहुल दुबे, भगवानदास, विमल कुमार, चंद्रकान्त सिंह यादव एडवोकेट मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

करीब 80 हज़ार की कीमत की शराब कराई नष्ट

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) रविवार को थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 17 अभियोगों से सम्बन्धित अवैध शराब मात्रा  225 लीटर कीमत करीब 81,000 रूपये का नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया।
बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में आज दिनांक 4 अगस्त को न्यायालय अपर सिविल जज कोर्ट संख्या 2 फिरोजाबाद के आदेश दिनांक 30 जुलाई में थाना बसई मौहम्मदपुर पर गठित टीम क्षेत्राधिकारी महोदय सदर, तहसीलदार सदर, सहायक अभियोजन अधिकारी फिरोजाबाद, आबकारी निरीक्षक सदर फिरोजाबाद, थानाध्यक्ष बसई मौहम्मदपुर की उपस्थिति में थाना बसई मौहम्मदपुर पर पंजीकृत शराब बरामदगी के अभियोग से सम्बन्धित कुल 17 अन्दर मालग्रह से निकलवाकर प्रत्येक माल से एक एक सैम्पल परीक्षण हेतु सुरक्षित रखते हुए नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया।
*
यह भी पढ़े

फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 से बढाकर 10 अगस्त

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) रविवार को जिला उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि को दिनांक 31 जुलाई, 2024 से बढाकर 10 अगस्त 2024 कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि वर्तमान खरीफ के अन्तर्गत ऋणी एवं गैर ऋणी किसान भाई 10 अगस्त, 2024 तक अपनी फसल का बीमा अवश्य करा लें। जिन कृषकों का किसान क्रैडिट कार्ड बना हुआ है उन कृषकों की फसल का बीमा बैंकों के द्वारा अनिवार्य रूप से किया जायेगा। यदि कोई कृषक अपनी फसल का बीमा नहीं कराना चाहता है तो उसे बैंक में इस आशय का घोषणा पत्र देना होगा। गैर ऋणी कृषक अपना आधार कार्ड, स्व प्रमाणित फसल वुबाई का घोषणा पत्र, नवीनतम खतौनी की नकल, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निकट के कामन सर्विस सेन्टर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते है।
इस योजना में प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है। फसल की बुवाई न कर पाना असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खडी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जल भराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम चक्रवाती वर्षा से नुकसान की जोखिम को कवर किया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को क्रियान्वयन के लिये जनपद हेतु शासन स्तर से एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को बीमा कम्पनी को नामित किया गया है।
पुर्नगठित मौसम आधारित बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2023, में 2873 किसानों को 2.50 करोड से अधिक की क्षति पूर्ति बीमा कम्पनी के द्वारा दी गई है। फसल बीमा योजना में वर्ष 2023 में बीमित 504 कृषकों को 45 लाख धनराशि का भुगतान बीमा कम्पनी के द्वारा किया गया है।
शासन द्वारा योजना हेतु टोल फ्री नम्बर-14447 जारी किया गया है, जिस पर काॅल कर कृषक योजना की विस्तृत जानकारी ले सकते है तथा बीमित कृषक आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर पर सूचित कर सकते है। अतः जनपद के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक भागीदारी करते हुए योजना का लाभ लें।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment