![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240705-WA0111-300x135.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मथुरा नगर फीडर बिजली घर पर पहुंच अधिशासी अभियंता को बिजली से जुड़ी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी और महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा बिजली कटौती हो रही है उस पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही विभाग के द्वारा 12 महीने की जगह तेरह महीने का बिल भेजा जा रहा है जिसपर तुरंत रोक लगाई जाए। विद्युत भार के नाम पर अनावश्यक वसूली रोकी जाए। विद्युत कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से दिए फार्म की अनिवार्यता समाप्त को जाए। स्मार्ट मीटर न लगाए जाए, जो बिल पुराने मीटर से हजार रुपए का आता है स्मार्ट मीटर लगते ही 2500 रुपए का आता है।व्यापारियों के प्रतिष्ठानों ‘पर अनावश्यक विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जाए, उनके प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार किया जाए आदि मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया और जल्द निस्तारण की मांग की।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240705-WA0118-300x135.jpg)
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, पार्षद देश दीपक यादव, विजय भंबानी, दुष्यंत यादव आदि व्यापारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
प्लांट फॉर मदर के नाम से वृक्षारोपण करें-एमपी सिंह
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240705-WA0075-300x300.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं वॉलिंटियर्स से आवाहन किया है कि वह एक पेड़ मां के नाम शीर्षक के तहत अवश्य लगाएं।
डॉ सिंह ने बताया कि यह वृक्षारोपण का बहुत माकूल समय है इस दौरान रोपण किया गया पौधा आसानी से मिट्टी में अपनी जड़े एडजस्ट कर लेगा और वृद्धि को प्राप्त होगा। वैसे तो वर्ष में अनेक अवसर आते हैं जब वृक्षारोपण किया जाता है। इसके लिए परिवार में किसी बच्चे का जन्मदिन, विश्व पर्यावरण दिवस, वन महोत्सव, किसी महापुरुष- वैज्ञानिक के जन्मदिन अथवा नव वर्ष के मौके पर अथवा अनुकूल समय में वृक्षारोपण किया जा सकता है। वृक्षारोपण किसी भी उचित स्थान पर जहां पानी की सुविधा हो और पौधा सुरक्षित रहे, किया जा सकता है। अतः राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार की इस मुहिम को आगे बढाते हुए उपरोक्त शीर्षक के तहत वृक्षारोपण करेंगे और उसकी एक फोटो माय भारत पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
यह भी पढ़े
डीएम एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कावड़ मार्गों का किया भ्रमण
फिरोजाबाद।
ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान): शुक्रवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आगामी सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को अपनी पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ जनपद एटा बोर्डर से लेकर जसराना एटा-शिकोहाबाद रोड एवं शिकोहाबाद स्टेशन रोड, रेलवे ब्रिज होते हुए बेटेश्वर रोड़ का भ्रमण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग में यदि गड्ढे है तो अभी से ठीक कराया जाए और सड़क के दोनों ओर झाड़ियों को साफ कराकर अच्छी मिट्टी डलवा दी जाए। कावड़ को रखने के लिए शिविरों, सड़क के किनारे वालें ग्रामों, थाने, चौकियों आदि स्थानों पर कावड़ स्टैण्ड लगाए जाए और कावड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कूड़ा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हेल्थ कैंप, आदि व्यवस्थाओं को समय से पूरा करें।
वहीं इस दौरान डीएम द्वारा ट्रैफिक को लेकर एसएसपी एवं एआरटीओ को निर्देश दिए कि वह कांवड यात्रा मार्ग का भ्रमण कर ट्रैफिक से सम्बन्धित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240705_181037-300x161.jpg)
इस दौरान उपजिलाधिकारी जसराना व शिकोहाबाद, जसराना सीओ अनिमेष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
वृक्षारोपण के साथ मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240705_174302-300x183.jpg)
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : शुक्रवार को जन आधार कल्याण समिति द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से वन महोत्सव सप्ताह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिविल लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले उन सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से उप निदेशक (बचत) आगरा मंडल आगरा प्रभात मिश्र द्वारा तैयार किए गए मॉडल “मतदान संसद” के तहत अपने घर के समस्त पात्र मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित करने की अनूठी पहल की थी।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240705_174222-300x165.jpg)
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय वन अधिकारी पुनीता यादव, वूमेन वेलफेयर ऑफिसर एवं समाज सेविका अनम अकाशा, प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर व काउंसलर शिक्षा सारस्वत, समाज सेविका अंजली वर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह और टीबी चैंपियन शालिनी सागर ने रेड टेप मूवमेंट व वृक्षारोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और केक कटिंग सेरेमनी कर कन्या/ बालिका एवं वूमेन वेलफेयर ऑफिसर अनम अकाशा व मोहित कुमार का जन्मोत्सव मनाया।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240705_174248-300x166.jpg)
वहीं आए हुए अतिथियों ने बेटियों को जागरूक करते हुए उन्हें, आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, किसी भी धार्मिक, मांगलिक व अन्य अवसरों पर अपनी देखरेख में प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाएं।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240705_174328-300x159.jpg)
इस अवसर पर मुख्य रूप से वॉर्डन अरशद परवीन, मीना शर्मा, लता शर्मा, प्रतिमा, नजमा, पूनम, प्रियंका, शशि बाला तिवारी व शिक्षिकाओं और छात्राओं सहित वन विभाग से मोहित यादव, दिनेश यादव, गोपाल सिंह, रामबाबू कुशवाहा व अन्य वन दरोगा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।