रिजल्ट पाकर अबू हुरैराह हाई स्कूल के विद्यार्थियों के खिले चेहरे

संवाद न्यूज फिरोजाबाद। (ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान) : शनिवार को
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल का रिज़ल्ट घोषित किया गया इस मौक़े पर अबू हुरैराह हाई स्कूल, मदीना कालोनी, फिरोजाबाद के प्रधानाचार्य अकरम मुस्तफा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल का रिज़ल्ट घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं का रिज़ल्ट गत वर्षों की भांति 100 प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कु स्वालेहा पुत्री वलीउद्दीन 525/600 (87 प्रतिशत) प्रथम स्थान, इलियास पुत्र मोहम्मद उस्मान 520/600 (86 प्रतिशत) द्वितीय स्थान तथा कु मुबाशिरा पुत्र असलम परवेज 515/600 (85 प्रतिशत) तृतीय स्थान, शाह अनवर पुत्र मोहम्मद सरताज 508/600 (84 प्रतिशत) चतुर्थ स्थान तथा मु॰ ताहा पुत्र मोहम्मद जावेद 503
(83 प्रतिशत) अंक लाकर पाँचवें स्थान पर रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापक अध्यापिका एवं प्रबन्ध समिति ने बोर्ड
परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी तथा उनके
उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। उपरोक्त छात्र/छात्राओं की अंक तालिका की छाया प्रति संलग्न है।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment