फिरोजाबाद ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) रविवार को उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ एवं उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी कल्याण संघ रजिस्टर्ड का विस्तार करते हुए जनपद की जिला व महानगर टीम का गठन किया गया। इसी के साथ प्रदेश कमेटी का भी गठन किया गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि ने संगठन का विस्तार करते हुए उ.प्र. सफाई कर्मचारी संघ का अनुराग चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष, नितिन चौहान, तरुण पाराशर को प्रदेश सचिव, अनिकेत वाल्मीकि (अन्नू) को जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद, सरवन चौहान, अनिकेत चौहान को जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार, रोहित चौहान को जिला सचिव, अमन डागौर को महानगर अध्यक्ष, सुरजीत कुमार महानगर उपाध्यक्ष, विक्रम दीप महानगर महामंत्री बनाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी कल्याण संघ कर महानगर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जय बाबू को महानगर अध्यक्ष, प्रदीप राही महानगर महामंत्री मनोनीत किया।
यह भी पढ़े
भौतिक विज्ञान में 100 अंक लाने पर छात्रा को किया सम्मानित
शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) नगर की एक कोचिंग संचालक ने कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा को इंटरमीडिएट में 100 में से 100 अंक लाने पर उसको सम्मानित किया। कोचिंग संचालक ने छात्रा को एक चार पहिया न्यू कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एफएस कॉलेज के कुलाधिपति डॉ दिलीप यादव ने छात्रा को कार की चाबी सौंप कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। एटा रोड स्थित कोचिंग मां सरस्वती शारदे कोचिंग क्लासेज के संचालक शैलेंद्र यादव ने कहा कि इससे पूर्व वह दो बच्चियों को मोटर साइकिल देकर सम्मानित कर चुके हैं। इस दौरान छात्रा खुशी को इस सम्मान के लिए कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने भी उसका मेज थपथपा कर स्वागत किया।
यह भी पढ़े
समाजसेवी रीनू यादव ने यात्रा से पूर्व दिव्यांगजनों का किया स्वागत
फिरोजाबाद। तीर्थराज पुष्कर एवं अजमेर शरीफ के लिए जा रहे जिले के दर्जनों दिव्यांगजनों का समाजसेवी रीनू यादव ने फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।
नारायण दिव्यांग सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के इंपीरियल परिवार के सहयोग से दो दिवसीय दिव्यांगजन यात्रा तीर्थराज पुष्कर अजमेर शरीफ के लिए जा रहे सभी दिव्यांगजनों का जिला औरैया निवासी युवा समाजसेवी तथा एचडीएफसी बैंक की वित्तीय सलाहकार रीनू यादव ने महिला दिव्यांगों का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। सभी दिव्यांगों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सफल यात्रा की कामना की। सम्मान पाकर सभी दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति ने बताया कि यात्रा का संचालन समिति की पदाधिकारी प्रकाश गुप्ता, मुख्तार आलम, समिति के प्रदेश सचिव राजेश दुबे, दिनेश चंद्र राठौर, नवीन विद्यार्थी, रितेश आर्य, नीतू, राकेश अग्रवाल, हरिओम अरोड़ा, राजीव कमल सिंह के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर दर्जनों लोगों के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग फिरोजाबाद में पूर्व लिपिक राजीव यादव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
संपूर्ण समाधान दिवस में 56 शिकायतें हुईं प्राप्त
फिरोजाबाद। ज़िले में लगने वाले समाधान दिवस का उद्देश्य है जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए इसी क्रम में जनपद में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में तहसील सिरसागंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 56 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें उन्होने मौके पर ही 7 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, उपजिलाधिकारी सिरसागंज सत्येंद्र कुमार, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े