Site icon

ग्राम प्रहरी ग्राम चौकीदारों को किया सम्मानित

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग की प्रथम इकाई, ग्राम प्रहरी ग्राम चौकीदारों को सम्मानित करते हुए टी-शर्ट उपहार के रुप में भेंट कर अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक किया गया।

बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद स्थित परेड ग्राउंड में जनपद के कुल 300 ग्राम प्रहरियों ग्राम चौकीदारों को सम्मानित करते हुए उन्हे टी-शर्ट वितरित की गई। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा अवगत कराया गया कि चौकीदार हमारे पुलिस विभाग के सबसे प्रथम कड़ी हैं पुलिस विभाग से ग्राम प्रहरियों को जोड़ने एवं प्रोत्साहन हेतु संवाद स्थापित कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को ग्रामीण क्षेत्र में घटित होने वाली कोई भी छोटी से छोटी घटना की सूचना संबंधित चौकी थानें पर देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। एवं छोटी से छोटी सूचना का तत्काल संज्ञान लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे

न्यूज़ को अभी शेयर करें
Exit mobile version