फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्र विराट कुशवाह ने हाई स्कूल में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना एवं परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है।
विराट कुशवाह के पिता मनोज कुमार कुशवाह और मां रीना देवी यदुवंश नगर में रहते हैं। छात्र दिन में 6 घंटे पढ़ाई करता था। उसका एक बड़ा भाई सक्षम कुशवाह है और वह बीटेक में पड़ रहा है। उसे क्रिकेट खेलना पसंद है। अभिनेता कोई पसंद नहीं है। खाली समय में मोबाइल में गेम खेलना अच्छा लगता है।
जिस वक्त रिजल्ट आया मोबाइल चला रहा था। उससे पहले इंटर का रिजल्ट आया तो लगा की मेरा भी आयेगा। उसके पिता गेस्ट हाउस के स्वामी है और मां ग्रहणी है। बेटा की इस कामयाबी पर परिवारों खुशी का माहौल है। लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं।
वहीं आयुष कुमार भी आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहता है। उसके पिता सुनील कुमार और मां सुनीता देवी मेला बाग में रहते हैं। कोई भी नेता पसंद और अभिनेता पसंद नहीं है। उसको क्रिकेट खेलना और पढ़ना बहुत पसंद है। प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ता है। छात्र ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के प्रबंधक राज पचौरी और अपने मां बाप को दिया है। आयुष के पिता सरकारी अध्यापक है जबकि मां ग्रहणी है। उसका छोटा भाई दीपक और तीसरे नंबर पर बहिन सोनी है।उसने अपने छोटे छात्रों से कहा है कि वे रुचि लगाकर पढ़ाई करे, मन लगाकर करे चाहे एक घंटा पढ़े और स्कूल जरूर जाए।