फिरोजाबाद में वोटरों में दिखा मतदान का उत्साह

(ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान): फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र की 2053 मतदेय स्थलों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। भाजपा सपा बसपा सहित सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता निकले।पोलिंग पार्टियों ने पहले राजनीतिक दलों के एजेंट की मौजूदगी में मॉकपोल कराया।  मतदाताओं में उत्साह देखा गया। सुबह 6.30 बजे से लाइन लगना शुरू हो गई थी। सुबह 7 बजे पहला वोट डाला। बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहा।
तीसरे चरण में फिरोजाबाद सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन और एसपी सौरव दीक्षित ने भी सुबह मतदान केंद्रों पर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को किसी भी अराजक तत्व को परिसर में प्रवेश न करने के देने के निर्देश दिए। सुबह मतदान की रफ्तार कुछ धीमी नजर आई। राजनीतिक दलों ने मतदान केदो से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपने-अपने बस्ते लगाए।

वहीं तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं। सभी 10 सीटों पर 56% से अधिक वोटिंग हुई है। वहीं फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.34% मतदान हुआ।

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment