![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0086-300x136.jpg)
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) : शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जॉन आगरा महोदया के आदेशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेस 2 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी टूंडला के पर्यवेक्षण में महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी टूंडला अलवीना पठान द्वारा श्रीमती राजरानी जूनियर हाई स्कूल उसायनी फिरोजाबाद में जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिवावकों को चार बिन्दुओं पर जानकारी दी।
इस दौरान महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी अलवीना पठान द्वारा सभी को साइबर हिंसा के बारे में जागरूक करते हुए सचेत किया, और पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति भी जागरूक एवं सचेत किया। वहीं छात्राओं को स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवन शैली पर जागरूक किया तथा कोई भी गलत गतिविधि उनके साथ होने पर स्कूल में शिक्षकों एवं घर में परिजनों को बताने की बात कही साथ ही बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला एवं बालिकाओं को झूठे मुकदमा में हिस्सा नहीं बनना है किसी के कहने पर भी हमें कानून का दुरुपयोग नहीं करना है।
वहीं स्कूल की डायरेक्टर कु.देवयानी भारद्वाज ने कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यवाद दिया।
*स्कूल के छात्र-छात्राओं के अनुशासन की हुई तारीफ*
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0085-300x137.jpg)
कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं के अनुशासन को देख स्कूल के अनुशासन की तारीफ की साथ ही जानकारी बच्चों से लेकर शिक्षा की भी तारीफ की । वहीं जानकारी करा दें कि शिक्षा के साथ साथ अनुशासन श्रीमती राजरानी जूनियर हाई स्कूल की पहचान है।
इस दौरान करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक व स्कूल का स्टॉफ मौजूद रहा साथ ही पुलिस टीम से महिला रिर्पोटिंग चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अलवीना पठान के साथ चौकी प्रभारी राजा का ताल प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य आरक्षी जावित्री, माधव, गौरव, अशोक, आरक्षी हरीशचन्द्र आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े
व्यापारी व तहसील स्तरीय अधिकारियों संग एसडीएम की बैठक
फिरोजाबाद।टूंडला (जावेद अली) शुक्रवार को एसडीएम डॉ गजेंद्रपाल सिंह ने व्यापारियों और तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने व्यापारियों से सुझाव मांगे। व्यापारियों ने नगर की बेहतरी के लिए कई सुझाव दिए।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्टेशन रोड पर दोनों ओर 55-55 फीट जगह तोड़ने को लेकर दुकानदारों को नोटिस दिया है। हमारी मंशा व्यापारियों का अहित करना नहीं है। इसलिए नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए दुकानदार स्वयं ही नाले से आगे किए गए अतिक्रमण को हटा लें। उन्होंने आटो और फलों की ठेलों को ओवरब्रिज के नीचे लगाने को लेकर भी विचार विमर्श किया।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपक चौधरी ने व्यापारियों की बात को एसडीएम के सामने रखा। वहीं, थाने के सामने सेल्फी प्वाइंट गलत जगह बनाए जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई। एसडीएम ने शुक्र बाजार को भी बीरी सिंह कालेज परिसर में लगवाए जाने को लेकर व्यापारियों की राय ली।
यह भी पढ़े
सेंट एंड्रयू स्कूल में किया गया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। टूंडला (जावेद अली) शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अभाविप टूंडला द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में अंतिम कार्यक्रम वृक्षारोपण का सेंट एंड्रयू स्कूल में किया गया।
इस दौरान तहसील प्रमुख रवि चेतन चित्रांश ने कहा कि अभाविप के आयाम एस.एफ.डी. के तहत पर्यावरण से संबंधित कार्य किए जाते हैं। हम मानवों ने विकास के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों का बेतहाशा दोहन किया है। उन्हें नुकसान पहुंचाया है। अंधाधुंध वृक्षों की कटाई कर बड़ी बड़ी इमारतें और कंक्रीट का जंगल बिछा दिया गया है। यही कारण है कि आज सारे विश्व में प्राकृतिक आपदाओं बाढ़, सूखा, सुनामी, भूकंप, भूस्खलन आदि की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ गई हैं। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से प्रथ्वी का तापमान बढ़ गया है और ग्लेशियरों के पिघलने की दर बढ़ गई है। हमें पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए।
वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष स्कूल मैनेजर प्रताप नारायन शुक्ला ने कहा कि वृक्ष इस धरा के आभूषण हैं। वृक्ष के बिना इस धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वृक्षों को काटना अपने जीवन की सांसों को कम करने के समान है। यदि हमें प्रथ्वी व स्वयं को स्वस्थ व खुशहाल रखना है तो हर हाल में वृक्ष लगाने ही होंगे।
इस अवसर पर पीयूष शुक्ला, संदीप शुक्ला,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य अभि प्रताप सिंह, नगर सह मंत्री लालू रावत, हुतेंद्र बघेल, बबलू कुशवाह, नित्या किशोर, हर्षिता दीक्षित, अभिनव शिक्षक रहे। बच्चों में कनक, खुसवेंद्र, हिमांशु, पुनीत, ललित, हेमंत, रिद्धिमा, करिश्मा, शिवन,तान्या मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पीयूष को किया सम्मानित
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240712_184540-300x154.jpg)
रोजाबाद।टूंडला (जावेद अली) : शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने पीयूष प्रताप सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम घिरौली पोस्ट नगला सिकंदर के लेखपाल बनने पर एएम होटल पर सम्मान व स्वागत किया गया।
इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रवि चौहान ने कलयुग में अमर बाबा बजरंगवली का चित्र देकर सम्मानित किया व कहा कि आप जैसे युवा जब गांव, क्षेत्र और समाज का गौरव बढ़ते है तो प्रसन्नता होती है, आप अपने कार्य में एकदम लगनशील व ईमानदार रहे ऐसी कामना है।
इस अवसर पर उपस्थित मयंक ठाकुर यश बैस, धरवेन्द्र प्रताप सिंह,विपिन शिशोदिया, गौरव सिसोदिया, अजय ठाकुर,विशाल सिसोदिया, नरेश चौहान,गुड्डा जी व इत्यादि।