24 घंटे के अंदर पुलिस ने ई रिक्शा सहित दो शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार

फिरोजाबाद। गुरुवार को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूटी गई ई-रिक्शा की बरामदगी करते हुए लूट करने वाले दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार कब्जे से लूट की ई-रिक्शा व 2000 रूपये बरामद हुए।
बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोर लुट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में ताना नारखी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 24 घण्टे के अन्दर लूटी गई ई-रिक्शा को बरामद कर लूट करने वाले दो अभियुक्त विनीत पुत्र अजय निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नारखी जिला दूसरा अर्जुन पुत्र राजू निवासी रामनगर चौकी वाली गली थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद मूल पता कस्बा भरतना थाना भरतना जिला इटावा को ग्राम आतीपुर खेरिया मोड थाना नारखी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई ई रिक्शा व लूट के 2000 रूपये हुए बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े

कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

 शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के निर्देश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन द्वारा जिला अधिकारी फिरोजाबाद दिया गया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की बेटी विनेश फोगाट द्वारा ओलंपिक में अपने कुश्ती के मैच में जीत कर फाइनल में जगह बनाई जिसकी खबर पूरी दुनिया में आई कि वीनेश फ़ोगाट ने फाइनल में जगह बना ली है और उसके कुछ ही समय बाद यह खबर आती है कि उन्हें मैच के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस फैसले की हम सभी कांग्रेसीजन कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। यह हम सभी का दुर्भाग्य है कि देश की बेटी शीर्ष पर पहुंचने के उपरांत अपना मैच नहीं खेल पाई। ऐसा प्रतीत होता है की वीनेश फोगाट के साथ कोई गहरी साजिश रची गई है।हम सभी कांग्रेसीजन महामाहिम राज्यपाल जी से निवेदन करते हैं कि वह ओलंपिक संघ और वर्ल्ड रेसिंग फेडरेशन से बात कर विनेश फोगाट को उनका मैच खेलने की अनुमति प्रदान करवाये। जिससे देश की बेटी का और देश का मनोबल कम ना हो और इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर साजिश का पर्दाफाश करवाने की कृपा करें।हम सभी कांग्रेसीजन वीनेश फोगाट को बधाई देते हैं कि वह एक चैंपियन की तरह अपना मैच जीती और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष साजिद बेग, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, पीसीसी सदस्य चंद्रकांत यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष यश दुबे,नूरुल हुदा लाला राइन गांधी पार्षद, वकार खालिक, फिरोजाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजोरिया,जिला सचिव जाहिर खाकसर, जिला सचिव जगदीश वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे
यह भी पढ़े

जेएस विश्वविध्यालय में मनाया गया स्तनपान सप्ताह

शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) जेएस विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज नर्सिंग के समस्त छात्र.छात्राओं ने विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने गांव में जाकर महिलाओं को स्तनपान के महत्व को बताते हुए जागरूक किया
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के महा निदेशक डॉ. गौरव यादव एवं प्राचार्य रामअवतार त्यागी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। जिसमें पहले दिन विश्वविद्यालय में स्तनपान के ऊपर निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। दूसरे दिन स्तन पान के ऊपर पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता और तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नर्सिंग के सभी छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। स्तन पान को समझने के लिए पास के गाँव नगला राजाराम में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया। सात  अगस्त को रेली निकाल कर समापन किया गया। रैली को विश्वविद्यालय के महानिदेशक तथा नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो विश्वविध्यालय से शुरू होकर गाँव माँडई जाकर समाप्त हुई । इस पूरे स्तन पान सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में नर्सिंग के समस्त छात्र.छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ गौरव यादव तथा नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य राम अवतार त्यागी की अध्यक्षता में सभी विजेता छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अभिषेक यादव,  इंद्रेश गुप्ता, सोम्या गौतम,संदीप यादव, शिवानी राजपूत,सौरव,भावना बैजल के अलावा अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। संचालन शिवानी राजपूत और संदीप यादव ने किया।
यह भी पढ़े

मृतक आकाश की पुत्री का जन्मदिन मनाने पहुंचे एसएसपी

 फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) बीते माह 22 जून को जेल में बंद कैदी आकाश जाटव की रहस्यमय कारणों से तबीयत खराब हो गई थी। जिसको इलाज के लिए लाया गया, लेकिन तब तक आकाश इस दुनिया को अलविदा कह चुका था। मृतक की एक पुत्री भी है जो बुधवार को एक वर्ष की हो गई, जब मृतक की पुत्री के जन्मदिन की बात एसपी सौरभ दीक्षित को पता चली तो वह पूरे पुलिस प्रशासन के साथ मृतक के घर नई आबादी नगला पचिया पहुंच गए। मृतक आकाश की पुत्री प्रिया का जन्मदिन केक काटकर मनाया। वहीं बच्ची को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मृतक के परिजन भी खुश नजर आए। साथ ही एसएसपी ने परिजनों को अस्वस्थ किया कि आकाश की मृत्यु के मामले में निष्पक्ष न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment