नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत

फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : गुरुवार को फिरोजाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अक्षय यादव का जिले में प्रथम आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दबरई सपा कार्यालय जोरदार स्वागत किया गया है। और कार्यकर्ताओं में नवनिर्वाचित अपने सांसद जी फूल मालाओं और कृष्ण राधा की तस्वीरें अन्य तस्वीरों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान चन्द्रकान्त यादव जिला प्रवक्ता ने फलदार वृक्ष आम, अमरूद, कटहल, जामुन, अनार व गुडहल एवं श्यामा तुलसी के पौधे को अक्षय यादव को भेंट किया।
इस नवनिर्वाचित सांसद दौरान अक्षय यादव ने चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग की सराहना की और सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिशा निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव, जसराना विधायक इंजीनियर सचिन यादव, मीना राजपूत, पूर्व विधायक रमेश चन्द्र चंचल, पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव, पूर्व विधायक रामप्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव, डॉ पीएस यादव, डॉ विजय आर्या, छुट्टन भाई, खालिद नसीर, सोनवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, राजू जर्रार, कमलेश यादव, योगेश गर्ग, धन्नू यादव, राजकुमार राठौर, राजीव यादव, राकेश यादव, अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

इस्लामिक सेंटर ने ईद उल अजहा के लिए जारी की एडवाइजरी

 
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) : इस्लामिक सेंटर फिरोजाबाद द्वारा ईद-उल-अजहा के अवसर पर कुर्बानी से सम्बन्धित 12 सूत्री एडवाइज़री जारी की गई।
इस दौरान इस्लामिक सेन्टर सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया कि इस्लामिक सेन्टर गत वर्षों से विभिन्न अवसरों पर इवादात, नमाज़, रोज़ा, ज़कात, हज, कुर्बानी से सम्बन्धित तमाम मुस्लिम समाज की आसानी के लिए एडवाइज़ी जारी करता रहा है।
उसी क्रम में आज एक प्रेस वार्ता कर आने वाली दो दिन के बाद ईद-उल-अजहा यानि बकर ईद को लेकर आमजन को जागरूक किया गया और मुसलमानों के लिए कुरआन हदीस की रोशनी में निम्न एडवाइज़ी जारी की है। कि मुस्लिम समाज इसका ख्याल रखेगा और एक अच्छा शहरी और आदर्श मुसलमान होने का सबूत देगा।
वहीं 12 सूत्री एडवाइज़ी में कई बातें जैसे इस वर्ष ईद-उल-अज़हा 17 जून 2024 दिन सोमवार में होगी। इस वर्ष ईद-उल-अजहा की नमाज का समय 6 बजे से 9 बजे तक ज्यादातर मस्जिदों और ईदगाहों में रहेगा। नमाज ईद-उल-अजहा वाजिब है। जिसमें एक रास्ते में जाना और दूसरे रास्ते से आना सुन्नत है। नमाज ईद-उल-अजहा पूरे जिले में सब से पहले मस्जिद आयशा मरकज़ मदीना कॉलोनी, फिरोजाबाद में सुबह 6 बजे होगी। फिर ईदगाह में 7:15 पर, फिर जामा मस्जिद सदर बाजार में 7:30 बजे और शाही मस्जिद में सुबह 7:45 पर होगी।
वहीं कुर्बानी हज़रत इब्राहीम अलैसलाम की सुन्नत और अल्लाह का हुक्म है, यह कोई रस्म परम्परा नहीं है, उस पर मोहम्मद साहब ने अमल किया है और अपनी उम्मत को भी इस पर अमल करने का हुकम दिया है, हर मालदार पर जिसके पास साढ़े सात तोला सोना या साढ़े बावन तौला चाँदी या इसके बराबर नकद रुपये या तिजारत का माल हो उस पर कुर्बानी वाजिब है, पूरे एहतिमाम के साथ कुर्बानी करें। कुर्बानी के दिनों में अल्लाह को कुर्बानी से बढ़कर कोई और नेकी पसंद नहीं, इसलिए मुस्लिम समाज को ईद-उल-अजहा बकर ईद के अवसर पर जहाँ तक मुम्किन हो कुर्बानी करने की कोशिश करनी चाहिए। ईद-उल-अजहा बकर ईद के मौके पर कुर्बानी के जानवर की फोटो और वीडियो हरगिज सोशल मीडिया पर न डालें, और ना खुले में कुर्बानी करें और न सड़कों और गलियों में कुर्बानी करें। कुर्बानी का बदल किसी भी तरह का सदका, खैरात और गरीबों की मदद या कोई दूसरा नेक काम नहीं हो सकता। कुर्बानी का गोश्त पॉलीथिन में न बाँटे, गोश्त कागज या कपड़े के थैले में बाँटे। कुर्बानी प्रतिबंधित जगहों में न करें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें और सफाई-सुथराई का खास ख्याल रखें। चाँद की 9 तारीख से 13 तारीख तक सभी फर्ज नमाज़ों के बाद तकवीर-ए-तशरीक पढ़ें यह पढ़ना वाजिब है। सभी लोग इसका एहतिमाम करें। मर्द और औरतें दोनों। ईद-उल-अजहा बकर ईद के दिन डीजे बजाना, गाने बजाना, रास्ता रोकना और किसी पड़ोसी को तकलीफ देना, इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता। इस तरह की विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुफ़्ती शोएब, मुफ़्ती इनाम, मौलाना आलम मुस्तफा याक़ूबी, मौलाना अब्दुल सत्तार, मुफ़्ती फ़ारूक़ आदि लोग शामिल रहे।
न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment