फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) :सिरसागंज के 75 बीघा जमीन घोटले प्रकरण में सोमवार को पाँचवे दिन भी अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। राधा यादव सिविल कोर्ट आगरा प्रत्याशी वार काँउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व देवेन्द्र वघेल महासचिव जिला वार व नाहर सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला वार रमेश चन्द्र पाठक कोषाध्यक्ष जिला वार फिरोजाबाद ने शिकोहाबाद आकर अपना समर्थन दिया। आन्दोलन को उग्र करने के लिए उम्मेद बाबू महासचिव के नेतृत्व में वकीलों ने जलूस निकाला और सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में बेनामों की रजिस्ट्री का कार्य ठप्प कराकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया। नारेबाजी कर 75 बीघा घोटाला में शामिल सभी अधिकारियों के निलम्बन व इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की माँग की। शिव कुमार शर्मा पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान राधा यादव सिविल कोर्ट आगरा प्रत्याशी वार काँउसिल ऑफ यूपी ने कहा कि हमारा समर्थन शिकोहाबाद रेवेन्यू वार को है प्रशानिक अधिकारियों व्दारा किये जमीन घोटले की गूँज प्रदेश के लोगों तक है लेकिन प्रदेश सरकार मूक दर्शक बनी हुई हैं प्रदेश सरकार से मैं माँग करती हूँ कि इस जमीन घोटले में शामिल अधिकारियों को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाये। देवेन्द्र वघेल महासचिव जिला वार ने कहा कि जिन अधिकारियों को न्याय करना चाहिये वही न्याय की जगह किसान की जमीन का बन्दर बाट कर रहे हैं।
नाहर सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला वार ने कहा कि खेद इस बात का है कि प्रदेश में इतना बड़ा जमीन घोटला हो गया है लेकिन प्रदेश सरकार ने आज तक इसकी जांच को किसी जाँच एजेन्सी को नही सोपा। मैं प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से माँग करता हूँ कि अविलम्ब विवेक राजपूत व्दारा किये गये जजमेन्ट को निरस्त कर बैनामाओं का पंजीकरण निरस्त किया जाये।
इस मौके पर राधा यादव, देवेन्द्र वघेल, नाहर सिंह यादव, रमेश चन्द्र पाठक, उम्मेदबाबू , राहुल यादव, वेदप्रकाश यादव, कपिल श्रीवास्तव, कृष्ण औतार यादव, ब्रजेश चन्द्र, केपी सिंह, राघवेन्द्र सिंह, गौरव, देवेन्द्र यादव, महादेव राजपूत, रामकिशोर राजपूत, बीएस चौहान, अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट ने किया पौधारोपण
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240707-WA0060-300x211.jpg)
फिरोजाबाद शिकोहाबाद (अब्दुल सत्तार) : रविवार को मां जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट आवास विकास शिकोहाबाद द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत लगभग 50 पौधे समिति के सदस्यों द्वारा लगाए गए। इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे मंदिर परिसर, हाईवे के किनारे तथा आवास विकास पार्क में लगाए गए है। कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि हम सभी का दायित्व बनता है कि पौधारोपण अभियान को चलाएं, जिससे अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सके।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर यादव, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष यादव, वार्ड नंबर 19 के सभासद पंचम यादव उर्फ पंछी, अनुराग, हंसेश गुप्ता, बाल गोविंद गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ऋषभदेव, आशीष सिंह, ललित कुमार समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े