फिरोजाबाद।(ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान) : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चार मई को फिरोजाबाद में आएंगे। वे सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बताते चलें अखिलेश यादव मक्खनपुर के नवादा में आएंगे। नवादा में खेतों में बने मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ में चाचा शिवपाल सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे। पूरे लोकसभा चुनाव में सपा केवल एक ही जनसभा करा रही है और पांचों विधानसभाओं की यह जनसभा होगी।
वहीं नवादा की जनसभा स्थल फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और जसराना विधानसभा के बार्डरों को जोड़ता है।