![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240724-WA0051-300x135.jpg)
ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया कालाबाजारी का आरोप
फिरोजाबाद। ब्यूरो रिपोर्ट (रीना खान) शिकोहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत बदनपुर कर्खा के ग्रामीण एकत्रित होकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपते हुए राशन डीलर पर फर्जी राशनकार्ड के माध्यम से राशन की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित दिए शिकायती पत्र में कहा कि राशन डीलर सुनीता देवी की राशन की दुकान का संचालन उनके पुत्र पवन कुमार करते है। ग्रामीणों का आरोप है कि फर्जी राशन कार्ड को बनाकर राशन सामग्री की कालाबाजारी करते हैं। उनका कहना है कि राशन दुकानदार के द्वारा परिवारों के सापेक्ष अधिक राशनकार्ड बना लिए हैं। अधिकांश राशन कार्ड डीलर के पास ही रखे रहते हैं। राशन डीलर की मनमानी के कारण हम गरीब तबके के लोगों को उज्ज्वला योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240724_172259-300x166.jpg)
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने श्री मसूरियादीन पासी जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
![](https://rktvindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240721-WA0087-300x135.jpg)