दुश्मन भी ना करे ऐसा दुश्मन के साथ जो किया पति ने अपनी पत्नी के साथ

पति पत्नी का रिश्ता हुआ तार तार

फिरोजाबाद: में एक पति ने अपनी पत्नी को दी यातनाएं पत्नी के साथ हुई क्रूरता में पति का परिवार ने दिया साथ आंत में फंसा था 8 इंच का बेलन देवरों ने भाभी के हाथ-पैर पकड़े, बुरी तरह से पीटा कलयुगी पति ने हर तरीके दर्द देकर मारा फिरोजाबाद के एक गांव महिला को उसके पति और दो देवरों ने इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम में महिला के पेट से आठ इंच का बेलन निकला है. पुलिस ने आरोपी पति और दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला इतना विभत्स है कि इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है.
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला जिसने भी सुना हैरत में पड़ गया कोई ऐसा कैसे कर सकता है जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट डॉक्टर्स के सामने आई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला की आंत से 8 इंच का बेलन निलका. जो उसके गुदाद्वार से घुसाया गया और उसके शरीर के अंदर के अंगो को फाड़ डाला इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन उजड्ड लोगो ने उसके साथ क्या किया होगा और उसे मारा होगा. मामला मटसेना इलाके का है. यहां सोमवार को देर रात शराब के नशे में चूर होकर एक पति ने पहले पत्नी के पैर बांध दिए. फिर अपने दो भाइयों को बुलाया. उन्होंने महिला के हाथ-पैर पकड़े. मुंह बंद किया. फिर पति उसे पीटता रहा. देवरों ने भी महिला को यातनाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां आ पहुंचे. उन्होंने महिला की हालत देख तुरंत उसके भाई को सूचना दी. बहन की हालत देख भाई की आंखों से आंसू छलक पड़े. वो तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचा. लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पति और देवरों को गिरफ्तार कर लिया. पति ने कबूल किया कि उसी ने दो भाइयों संग मिलकर अपनी बीवी की हत्या की है. वारदात को जब अंजाम दिया गया, तब वो नशे की हालत में था. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. और पूरे मामले में विशेषज्ञों की राय भी ली जा रही है

न्यूज़ को अभी शेयर करें

Leave a Comment